मुंबई – शातिर एक्टिंग कॉलेज संचालक ने लगाया लाखो का चूना
चैनल दिलाने के नाम पर ठगी कर रही वालिया एंड कम्पनी, शिकायत दर्ज
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – माया नगरी में ठगी का नया मामला सामने आया है। सैटेलाइट चैनल में स्लॉट दिलाने के नाम पर एक गिरोह लोगो से लाखो रुपयों की ठगी कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार के डी वालिया उर्फ कृष्ण दत्त नाम का व्यक्ति चलचित्र के क्षेत्र में काम करने वाले निर्माताओं को सैटेलाइट चैनल में स्लॉट दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी कर रहा है। ये पहले लोगो को फोन पर तरह तरह का प्रलोभन देकर उनको मुंबई से बहार दिल्ली, देहरादून, मेरठ, मुजफ्फर नगर आदि शहरो में बुलाकर अलग अलग लोगो से मिलवाता है एवं फिर निर्माताओं से स्लॉट के नाम पर ठगी कर पैसे ऐठता है, जब कोई पार्टी सीधे पैसा नहीं देती तो फर्जी कम्पनी के कागजात बनकर उसमे पार्टनर बनता है। और ठगी के खेल को अंजाम देता है। इस बार के डी वालिया का खेल उल्टा पड़ गया, के डी वालिया ने अपने जानने वाले सहारनपुर निवासी रकम सिंह राणा के माध्यम से मुंबई के सुरजीत सिंह के साथ ठगी करने वला था लेकिन समय रहते सुरजीत सिंह की सूझ बूझ से काफी बड़ी ठगी से बच गए लेकिन लाखो का नुकसान हो गया है। सुरजीत जी ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत लेकर विवेचना जारी कर दी है।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट मीडिया