इंदौर से शुरू होगी कोलकता की उड़ान, वाराणसी और सूरत फ्लाइट होगी बंद


रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्लानेट न्यूज
इंदौर से शुरू होगी कोलकता की उड़ान, वाराणसी और सूरत फ्लाइट होगी बंद
यह उड़ान इंदौर से शाम साढ़े छह कोलकता के लिए रवाना होगी और वहां 8.40 बजे पहुंचेगी। कोलकता से इंदौर के लिए हर दिन रात 9 बजे उड़ान भरेगा और 11.20 बजे इंदौर पहुंचेगा। इस उड़ान की बुकिंग एयर इंडिया ने शुरू कर दी है।
इंदौर एयरपोर्ट के लिए विंटर शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार विंटर सीजन में इंदौर को नई उड़ानें ज्यादा नहीं मिल पाई। इंदौर से कोलकता उड़ान एयर इंडिया शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा जयपुर और पुणे के लिए भी नई उड़ान शुरू हो सकती है, जबकि वाराणसी और सूरत उड़ान बंद हो रही है। वाराणसी उड़ान को इंदौर से अच्छा प्रतिसाद मिलता था, लेकिन इसे फिर भी बंद किया जा रहा है। नए विमानों की कमी भी इसकी एक वजह मानी जा रही है।
विंटर शेड्यूल में दस से ज्यादा उड़ानों के समय में फेरबदल हुआ है,जबकि इंदौर से शारजाह जाने वाली एक मात्र इंटरनेश्न फ्लाइट का भी समय बदला है। यह उड़ान इंदौर से 11.55 बजे रवाना होगी।विंटर शेड्यूल के कारण हुए बदलाव से रात 12 से सुबह छह बजे तक इंदौर में किसी भी उड़ान की आवा जाही नहीं होगी। ट्रेवर्ल्स एजेंट एसोसिएशन के चेयरमेन हेमेंद्र सिंह जादौन के बताया कि 15 दिसंबर से कोलकता उड़ान इंदौर से शुरू होगी।
यह उड़ान इंदौर से शाम साढ़े छह कोलकता के लिए रवाना होगी और वहां 8.40 बजे पहुंचेगी। कोलकता से इंदौर के लिए हर दिन रात 9 बजे उड़ान भरेगा और 11.20 बजे इंदौर पहुंचेगा। इस उड़ान की बुकिंग एयर इंडिया ने शुरू कर दी है। इंदौर से उड़ानों की संख्या 85 से अधिक है। दिल्ली-मुबंई, चेन्नई,बेंगलुरु,हैदराबाद, जयपुर,पुणे सहित कई शहरों के लिए इंदौर से हर दिन उड़ानें रहती है।