सूरत: सोसाइटी में पार्किंग को लेकर छिड़ा बवाल, चले लाठी-डंडे, एक की मौत
रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्लानेट न्यूज
सूरत: सोसाइटी में पार्किंग को लेकर छिड़ा बवाल, चले लाठी-डंडे, एक की मौत
सूरत की एक सोसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात मार पिटाई तक आ गई. एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार को दो भाइयों पर हमला कर दिया जिसके बाद एक भाई की मौत हो गई.
गुजरात के सूरत शहर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की है. सोसायटी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें लोग आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
मारपीट की यह तस्वीर सूरत शहर के गोडादरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी पार्क रो हाउस सोसाइटी की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सोसायटी की गली में एक कार खड़ी हुई है और उसके आसपास बाइक पार्क है और लोग इसी गली में एक दूसरे के साथ मारपीट करते आ रहे हैं. किसी के हाथ में डंडा है तो किसी के हाथ में क्रिकेट खेलने वाला बैट है, सब एक दूसरे के ऊपर प्रहार कर रहे हैं.
मारपीट के दो अलग-अलग एंगल के वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद किए हैं जिसके जरिए इस पूरी वारदात को देखा जा सकता है. गोड़ादरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली लक्ष्मी पार्क सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर राकेश बाबू भाई मकवाना बुधवार को करीबन 8:30 बजे के समय अपने घर में बैठे थे तभी बाहर हॉर्न की आवाज सुनकर वह बाहर निकले थे. उनके बड़े भाई गणपति मकवाना की बाइक रोड पर पार्क होने के कारण कार लेकर जा रहे उसी सोसाइटी में रहने वाले वल्लभ कवाड नामक शख्स के साथ उनकी बहस शुरू हो गई थी.