रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्लानेट न्यूज
सूरत में लग्जरी बस हुई बेकाबू, 8 वाहनों में मारी टक्कर, 1 की मौत, 4 जख्मी
सूरत। जिले के कामरेज टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित निजी लग्जरी बस ने 8 वाहनों में टक्कर मार दी। इस हादसे में 01 व्यक्ति की मौत हो गयी और 04 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सूरत के कामरेज के समीप कनैया ट्रेवेल्स की लक्जरी बस अनियंत्रित होकर 8 छोटे-बड़े वाहनों को टक्कर मारती हुई सड़क की रेलिंग से जा टकराई। घटना में एक वाहन चालक की मौत हो गयी है जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को बस से नीचे उतारकर जमकर धुनाई की। स्थानीय लोगों के अनुसार बस चालक नशे की हालत में था। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बस गुंदा से जामनगर होते हुई सूरत आ रही थी।