बहराइच में फिर भेड़िये का हमला, मां के साथ सो रहे मासूम को खींचकर ले जा रहा था आदमखोर
बहराइच में एक बार फिर से आदमखोर भेड़िये ने हमला किया है. इस हमले में एक मासूम बच्चा और बच्ची घायल हो गए. भेड़िये ने सोते समय उनपर हमला किया. वहीं, एक अन्य घटना में 13 साल की लड़की पर तेंदुए ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.
यूपी के बहराइच में एक बार फिर से आदमखोर भेड़िये ने हमला किया है. इस हमले में एक मासूम बच्चा और बच्ची घायल हो गए. भेड़िये ने सोते समय उनपर हमला किया. वहीं, एक अन्य घटना में 13 साल की लड़की पर तेंदुए ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. घायलों को महसी तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया. बाद में बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसको लखनऊ के अस्पताल में एडमिट करवाया गया. घटना के बाद से गांव में खौफ का माहौल है.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही छठा भेड़िया थर्मल ड्रोन कैमरे में कैद हुआ था. तराई क्षेत्र में देखे जाने के 48 घंटे के भीतर ही उसने दो मासूमों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. वन विभाग इस आदमखोर की शिद्दत से तलाश में जुटा हुआ है, लेकिन फिर भी ये चकमा देकर गांववालों पर हमला कर रहा है.
वहीं, बहराइच जिले के ही दूसरे फॉरेस्ट डिवीजन कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ से सटे एक गांव में 13 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. दरअसल, जिले में दो फॉरेस्ट डिवीजन हैं- बहराइच फॉरेस्ट डिवीजन वा कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ. दोनो में आए दिन वन्य जीवों के हमले सुनाई देते हैं, लेकिन पिछले लगभग तीन माह से बहराइच फॉरेस्ट डिवीजन का महसी रेंज आदमखोर भेड़ियों के कहर से थर्राया हुआ है. जिसमें एक महिला समेत नौ बच्चों की जान चली गई है.
हालांकि, वन विभाग ने इन आदमखोर भेड़ियों के झुंड से पांच भेड़ियों को पकड़ लिया है लेकिन अल्फा भेड़िया अभी भी पहुंच से दूर है. इधर दो सप्ताह से भेड़िये का हमला नहीं हुआ था लेकिन बीती रात थाना हरदी क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव में अपनी मां फूलमती के साथ लेटे आरुष (6) पर भेड़िये ने रात में हमला बोल दिया.
फूलमती की माने तो भेड़िया उसके बच्चे आरुष को अपनी ओर खींच रहा था. दोनों में जोर-आजमाइश हुई, जिसमें आरुष घायल हो गया. चीख-पुकार सुन परिजन इकट्ठे हुए तो भेड़िया भाग गया.
वहीं, दूसरा हमला इसी थाना क्षेत्र की पांच वर्षीय ममता (पुत्री तीरथ) पर हुआ. उसपर भेड़िये ने तब अटैक किया जब वह घर में अपनी बहन के साथ सोई हुई थी. इसके अलावा कतर्नियाघाट घाट वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन (सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत) के अयोध्या गांव निवासी 13 वर्षीय सयीबा पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसे स्थानीय सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया. पिछले दो सप्ताह से वन्य जीवों के हमलों में आई रुकावट के बाद एकाएक हुए इन हमलों ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है.