हाथरस में स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 के छात्र की हत्या, बलि के लिए ले जाते समय जग गया मासूम तो मार डाला
हाथरस में कक्षा 2 के छात्र की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. स्कूल संचालक ने 4 लोगों के साथ मिलकर हत्या की थी. हालांकि, पहले छात्र की बलि देने का… प्लान था. लेकिन प्लान फेल होने पर मर्डर कर दिया गया
हाथरस में बीते सप्ताह एक विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से सनसनी फैल गई थी. बच्चे के परिवार के लोग जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक छात्र का शव अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे की बलि देने का प्लान था. लेकिन प्लान फेल होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. पूरा मामला जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां का है.
हाथरस पुलिस सूत्रों के मुताबिक कक्षा 2 के बच्चे की बलि स्कूल के बाहर ट्यूबवेल पर देनी थी.लेकिन बच्चे को जब स्कूल के कमरे से लेकर निकले तो बच्चा जग गया था. इसलिए आपा धापी में 3 लोगों ने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी.
हाथरस में कक्षा 2 के छात्र की मौत, स्कूल डायरेक्टर की कार से बरामद हुई डेडबॉडी, 5 लोगों पर FIR
स्कूल संचालक का पिता करता है तंत्र मंत्र
जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर को राज नाम के बच्चे की बलि देने का प्लान था, लेकिन यह प्लान फेल हो गया था. वहीं, पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके मुताबिक आरोपियों ने 6 सितंबर को कृतार्थ कुशवाहा (9-10 साल उम्र) नाम के लड़के की हत्या की प्लानिंग की थी. आरोपी जब बच्चे को लेकर जा रहे थे, तभी बच्चे ने शोर मचा दिया था. जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई थी गला दबाने की पुष्टि
जांच में स्कूल के पीछे लगाए गए नलकूप से तंत्र-मंत्र का सामान मिला था. जिससे पुष्टि हुई थी कि स्कूल में तंत्र- मंत्र की प्रैक्टिस होती थी. हत्या का मकसद बलि देने से स्कूल की समृद्धि को लेकर था. स्कूल संचालक ने विद्यालय की तरक्की के लिए कर्ज भी लिया हुआ था. संचालक को लगता था कि बलि देने से स्कूल तरक्की करेगा.
22 सितंबर को हुई थी हत्या
कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे की हत्या 22 सितंबर को की गई थी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बच्चे की बलि देने का प्लान था. लेकिन प्लान फेल हो गया. जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों से पूछताछ कर रही है.