झांसी – बड़ी खबर साइकिल सवार बुजुर्ग पर दो लड़कों ने चेहरे पर स्प्रे किया।
झाँसी: साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर क्रूरतापूर्वक स्प्रे छिड़कने के आरोपी रीलबाज विनय यादव समेत उसके दो दोस्तों के खिलाफ नवाबाद पुलिस ने मारपीट, धमकाने, लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। यह रिपोर्ट उसी बुजुर्ग ने दर्ज कराई है, जिसके चेहरे पर आरोपियों ने स्प्रे किया था। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी को पेश किया गया। यहां से उसे जमानत दे दी गई। सीपरी बाजार के खोड़न निवासी विनय यादव उर्फ बीनू पुत्र हुकुम सिंह पढ़ाई बीच में छोड़कर अब इंस्ट्राग्राम पर रील बनाता है। शनिवार और रविवार को उसने दो रील अपलोड की। इसमें साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर वह स्प्रे करता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी विनय को नवाबाद पुलिस ने खोज निकाला। उसके पकड़े जाने की खबर समाचार पत्र में छपने पर बुजुर्ग भी सामने आ गए। नवाबाद थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की। नंदनपुरा, खातीबाबा के गली नंबर तीन निवासी काशीराम प्रजापति ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को चित्रा चौराहे के पास आरोपी विनय अपने दोस्त रितेश केटव निवासी ढीमरपुर, रक्सा एवं आर्यन श्रीवास्तव निवासी डेली, रक्सा ने उसके चेहरे पर स्प्रे करने लगा।
रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज