AFG vs SA, 2nd ODI Highlights: अफगानिस्तान के सामने ‘चोकर्स’ साउथ अफ्रीका ढेर, बना ये महारिकॉर्ड, वनडे सीरीज भी जीती
AFG vs SA, 2nd ODI Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया. इस तरह उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज में भी अफगानिस्तान को जीत मिली है, 22 सितंबर को होने वाला तीसरा मुकाबला अब एक तरह से औपचारिकता होगा.
Afghanistan vs South Africa, 2nd ODI 2024 UAE Sharjah Highlights: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और पाकिस्तान को एकतरफा मैच में हराना अफगानिस्तान का एक ‘तुक्का’ कहा जा सकता था, लेकिन जिस एकजुट प्रयास से अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप और अब वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को धोया है, वह कोई तुक्का नहीं है. यह एक संघर्षशील टीम की कहानी है.शारजाह में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अपनी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वहीं इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए
पहले रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz ) का शतक और फिर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राशिद खान (Rashid Khan) के पांच विकेट ने ‘चोकर्स’ साउथ अफ्रीका की बैंड बजा दी. अफगानिस्तान के नए नवेले गेंदबाज नांगेयालिया खारोटे (Nangeyalia Kharote) ने भी चार विकेट झटके.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुक्रवार को हुए दूसरे मुकाबले को भी अफगानिस्तान ने शानदार और भव्य तरीके से जीता. इस तरह अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त हो गई.. अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका को किसी वनडे सीरीज में हराया है. अब 22 सितंबर को होने वाला तीसरा मुकाबला अब एक तरह से औपचारिकता होगा.
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपनी रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित पचास ओवर्स में 311/4 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया.
रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा वनडे क्रिकेट में अपना सातवां शतक (Credit: ACB )
अफगानिस्तान टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों पर 105 रन बनाए. गुरबाज का यह वनडे में सातवां शतक था. वहीं रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई ने तो 50 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. साउथ अफ्रीकी की ओर लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, एडेन मार्करम को एक-एक सफलता मिली.
312 रनों को चेज करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत संतुलित रही. उसने एक समय 14 ओवर में 73 रन बना लिए थे, फिर इसी स्कोर पर कप्तान टेम्बा बावुमा (38) आउट अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे. इसके बाद ‘बर्थडे बॉय’ राशिद खान और अपना तीसरा वनडे खेले रहे नए नवेले गेंदबाज नांगेयालिया खारोटे का मैजिक शुरू हुआ.
ओपनर टोनी डी जोरजी (31) को राशिद खान ने चलता किया. फिर रीजा हेंड्रिक्स (17) को खारोटे ने तो एडेन मार्करम (21) को राशिद ने बोल्ड किया. इसके बाद तो साउथ अफ्रीकी टीम 34.2 ओवर आते-आते ताश के पत्ते की तरह ढह गई. साउथ अफ्रीकी टीम 134 पर ऑलआउट हो गई
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 वनडे मैच हुए हैं, जहां अब दोनों ही टीमों के खाते में 2-2 जीत दर्ज की हैं.