महाराष्ट्र: ईद-ए-मिलाद जुलूस के मौके पर दो समूहों में झड़प, पथराव में 2 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया, “गुस्साई भीड़ ने एक घर में आग लगा दी. उन्होंने एलपीजी सिलेंडर्स को भी जलाने की कोशिश की. झड़प का असर नवनाथ टेकड़ी और शाहदुल्ला नगर तक हुआ. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए.”महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प का मामला सामने आया. इस दौरान हुए पथराव में करीब सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे मालीवाड़ा इलाके में हुई और एक विशेष समुदाय के खिलाफ नारे लगाए जाने के बाद यह शुरू हुई.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, “कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस पर भी पथराव किया गया. दो अधिकारी और पांच कॉन्स्टेबल घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक का वाहन और एक एस्कॉर्ट वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, कुछ वाहनों में आग लगा दी गई.
‘दागे गए आंसू गैस के गोल, बुलाना पड़ा अतिरिक्त बल’
पुलिस अधिकारी ने बताया, “गुस्साई भीड़ ने एक घर में आग लगा दी. उन्होंने एलपीजी सिलेंडर्स को भी जलाने की कोशिश की. झड़प का असर नवनाथ टेकड़ी और शाहदुल्ला नगर तक हुआ. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. धुले और पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है. मौजूदा वक्त में स्थिति नियंत्र में है.”
उन्होंने कहा कि संदिग्धों को हिरासत में लिया जा रहा है और मामले दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. राज्य के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने शांति की अपील की और लोगों से अफवाह न फैलाने और उन पर यकीन नहीं करने को कहा है