Planet News India

Latest News in Hindi

Vaibhav Suryavanshi India U-19: टीम इंडिया के लिए धमाल मचाएगा बिहार का वंडर बॉय… एज को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में बिहार के वैभव सूर्यवंशी का भी चयन हुआ है. वैभव की असली उम्र क्या है, इसे लेकर फैन्स के मन में कन्फ्यूजन है. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मुकाबले खेलने जा रही है. पहले 21 सितंबर से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी. फिर 30 सितंबर से चार दिवसीय मुकाबलों का आयोजन होगा. दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे. वहीं चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होने हैं.

बिहार के वैभव का भी सेलेक्शन 

चार दिवसीय मैचों के लिए बिहार के वैभव सूर्यवंशी को भी भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली है. वैभव को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक साल में अलग-अलग टूर्नामेंट्स को मिलाकर कुल 49 शतक जड़े. वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था वैभव  का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे.

वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है. वैभव की मेहनत रंग लाई और उन्हें रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में बिहार की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि वो अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं. उन्होंने दो मैचों में 7.75 की औसत से 31 रन बनाए.

क्या सच में 13.5 साल के हैं वैभव?

वैभव खेल के साथ-साथ अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहते हैं. वैभव की असली उम्र क्या है, इसे लेकर सबके मन में कन्फ्यूजन है. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 171 दिन आज (16 सितंबर 2024 ) है. वैसे वैभव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे. यानी वैभव के उस बयान को आधार माना जाए तो इस महीने की 23 तारीख को उनकी उम्र ठीक 15 साल होगी

मशहूर स्टैट्समैन मोहनदास मेनन ने वैभव की उम्र को लेकर हैरानी जताई थी. मोहनदास मेनन ने X पर लिखा था, ‘उनका इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 27 सितंबर 2023 को 14 साल के हो जाएंगे. मोहनदास ने ये भी कहा कि वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर इससे अधिक प्रमाण क्या हो सकता है.’

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल चार देशों की अंडर-19 सीरीज के दौरान इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. तब वैभव इंडिया बी अंडर-19 टीम का पार्ट थे. वैभव रणजी ट्रॉफी के अलावा कुछ बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं. इसमें हेमंत ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी शामिल है. सूर्यवंशी ने कूच बिहार ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मैच में 128 गेंदों पर 151 रन बनाए थे, जिसमें 22 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उसी मैच में उन्होंने 76 रन भी बनाए थे.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *