UP: शोभा यात्रा के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने से हुई मौत
यूपी के सहारनपुर में एक शोभा यात्रा के दौरान युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ‘गुघाल’ मेले के दौरान युवक ने एक छड़ी पकड़ रखी थी जो ऊपर हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया और उसे भयानक करंट लग गया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से 28 साल के एक शख.. की जान चली गई
इस मामले को लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि घटना गुरुवार रात वर्धमान कॉलोनी में गांधी चौक के पास हुई जब ‘गुघाल’ मेले के दौरान एक ‘शोभा यात्रा’ निकाली गई थी. मांगलिक ने बताया कि भानु वर्मा ने एक छड़ी पकड़ रखी थी, जो हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया.
उन्होंने बताया कि वर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित का शव उसकेपरिवार को सौंप दिया गया है क्योंकि वे आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे.
दो महीने पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
बता दें कि बीते जुलाई महीने में यूपी के महोबा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक युवक की करंट लगने से तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी. युवक को करंट लगने का वीडियो भी सामने आया था.
दरअसल मंदिर जाने की तैयारी में लगे परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई थी जब 35 साल के देवेंद्र को करंट लग गया था. उसकी मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. लापरवाही के कारण चंद सेकेंड में युवक की जान चली गई थी.
युवक सुरेंद्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. सभी लोग घर में मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां ये दर्दनाक हादसा हुआ था.
देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बड़े बांस का डंडा लेकर जैसे ही घर के मुख्य गेट में प्रवेश कर रहा था तभी मकान के ऊपर से निकली 33 केवी की लाइन के चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.