India at Paris Paralympics: पेरिस में ध्वस्त पैरालंपिक का रिकॉर्ड, भारत ने पहली बार जीते 20 मेडल… 9 खिलाड़ी तो टोक्यो के पदकवीर
India Paris Paralympics Medals 2024: भारत ने पेरिस में अब तक के किसी भी पैरालंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत के पैरा एथलीट अब तक कुल 20 मेडल जीत चुके हैं. जो टोक्यो पैरालंपिक से भी ज्यादा हैं. खास बात यह है कि टोक्यो में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी पेरिस में भी शामिल हैं.
India Paris Paralympics Medals 2024: भारत के पैरा एथलीट्स ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है. अब तक किसी भी पैरालंपिक में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत पेरिस पैरालंपिक में अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 20 मेडल जीता चुका है. खास बात यह है कि इस बार जिन खिलाड़ियों ने इस बार मेडल जीते हैं उनमें 9 तो टोक्यो पैरालंपिक के पदकवीर भी रह चुके
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. कुल 19 मेडल्स के साथ यह भारत का पैरालंपिक गेम्स में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने पैरालंपिक गेम्स में साल 1972 में भारत को पहला मेडल जिताया था. मुरलीकांत पेटकर वही खिलाड़ी हैं, जिनकी जिंदगी पर हाल में ‘चंदू चैम्पियन’ फिल्म भी आई थी.
अब आपको बताते हैं आखिर टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले कॉमन खिलाड़ियों के बारे में. ऐसे कुल 10 खिलाड़ी हैं जो पेरिस और टोक्यो दोनों के ही पदकवीर हैं. टोक्यो में ऊंची कूद में सिल्वर जीतने वाले निशाद कुमार ने इस बार भी सिल्वर मेडल जीता. अवनि लेखरा ने टोक्यो में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीता था, इस बार भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. सुंदर सिंह गुर्जर ने जैवलिन थ्रो में टोक्यो की तरह इस बार भी ब्रॉन्ज जीता. ऐसा ही प्रदर्शन योगेश कथूनिया का रहा, जिन्होंने डिस्कस थ्रो में टोक्यो की तरह इस बार भी सिल्वर जीता.
वहीं टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट रहे सुमित अंतिल ने पेरिस में भी धमाल मचाया और रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. शूटिंग में मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, उन्होंने इस बार सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके अलावा मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार, सुहास एलवाई भी इस लिस्ट में शामिल हैं.