कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन, सड़कों पर जायरीनों का सैलाब
➡️34 देशों से ऑनलाइन से जुड़े मुरीद
अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सांसद चंद्रशेखर आजाद, आम आदमी पार्टी, प्रियंका गांधी की तरफ से दरगाह आला हजरत पर पेश की गई चादर
➡️राज्यपाल संतोष गंगवार की तरफ से चादर लेकर पहुंचे अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष
बरेली । इस्लामिया मैदान बरेली में शनिवार दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर आला हज़रत के कुल की रस्म अदा की गई।
इसी के साथ तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का समापन हो गया।
शनिवार सुबह इस्लामियां ग्राउंड, मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर में उलेमा की तकरीर चलती रही है।
➡️कुल में जो जहां था वहीं से दुआ में शामिल हुआ। 34 देशों में उर्स के कुल में मुरीद ऑनलाइन जुड़े। उर्स के प्रोग्राम की ऑडियो लाइव आला हजरत वेबसाइट पर टेलीकास्ट की गई।