अफगानिस्तान ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, भारत में खेला जाएगा एकमात्र टेस्ट मैच
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 26 अगस्त को मीडिया को बताया कि वे भारत के ग्रेटर नोएडा में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 20 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा कर चुके हैं। यह मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला द्विपक्षीय टेस्ट मुकाबला होगा, जिसे लेकर एसीबी काफी उत्साहित है।टीम 28 अगस्त को भारत आएगी और मैच से पहले एक सप्ताह के प्रैक्टिस शिविर में भाग लेगी। इस शिविर के अंत में अंतिम 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस को ध्यान में रखा जाएगा। मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखेल ने बताया कि शिविर के दौरान खिलाड़ियों की कड़ी निगरानी की जाएगी और जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें अंतिम टीम में जगह मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए मौका मिलना गर्व की बात है।
Anand Mohan Jha
Planet News