दिल्ली के कैफे में फायरिंग, बर्थडे पार्टी के लिए आए लड़के ने लड़ाई के बाद चलाई गोली
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस बार एक कैफे में गोली चलाई गई. साउथ-वेस्ट दिल्ली के कैफे में कुछ लड़के बर्थ डे पार्टी के… लिए आए थे, जहां सीट को लेकर मैनेजर से उनकी कहासुनी हो गई थी. इस दौरान एक लड़के ने हवाई फायरिंग की. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब साउथ-वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाके सत्य निकेतन में एक कैफे में फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि सीट को लेकर लड़कों की मैनेजर से कहासुनी हुई थी. इतने में लड़कों में एक ने हवाई फायरिंग कर दी. मामला जहांगीरपुरी इलाके में स्थित लव बाइट्स कैफे का है, जहां कुछ लड़के बर्थ डे पार्टी के लिए आए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपी युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच गोलियां और एक थार कार बरामद की है.
बताया जा रहा है कि साउथ वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाके सत्य निकेतन में पब है. यहां रविवार रात कुछ लड़के दोस्त का जन्मदिन मनाने आए थे. सीट को लेकर लड़कों की कैफे मैनेजर से कहासुनी हो गई. इस बीच एक लड़के ने यहां हवा में गोली चला दी. गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस ने मौके से अहमद नाम के एक लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच गोलियां और एक थार कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान अहमद पुत्र महमूद, 20 वर्षीय औरंगबेज उर्फ मोनू पुत्र सदरुद्दीन, 20 वर्षीय अतुल पुत्र रिंकू, 19 वर्षीय जावेद पुत्र अलीशेर और आदिल पुत्र साजिद के रूप में हुई है.सभी आरोपी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं.