Planet News India

Latest News in Hindi

आज जन्माष्टमी मना रहा देश… मथुरा समेत देशभर के कृष्ण मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जन्मभूमि में जलाए गए 5251 दीये

आज जन्माष्टमी मना रहा देश… मथुरा समेत देशभर के कृष्ण मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जन्मभूमि में जलाए गए 5251 दीये
आज जन्माष्टमी मना रहा देश… मथुरा समेत देशभर के कृष्ण मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जन्मभूमि में जलाए गए 5251 दीये

देशभर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है. मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है. जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर 20 घंटे खुला रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े.

नन्द के आनंद भयो’

मथुरा सहित देशभर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, वृन्दावन में जन्माष्टमी मंगलवार यानी 27 अगस्त को मनाई जाएगी. यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. जानकारों का मानना है कि इस बार जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जो काफी शुभ माना जा रहा है. देशभर में मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजकर तैयार हो गए हैं. वहीं, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विशेष भस्म आरती की गई.

जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मस्थान में मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और भागवत भवन मंदिर में ठाकुर जी जलाभिषेक किया. दर्शन के मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर जो लोग जन्मस्थान दर्शन के लिए आए हैं, मैं उनका उत्तर प्रदेश सरकार और जनता की ओर से उनका स्वागत करता हूं.

20 घंटे खुला रहेगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान मंदिर जो आमतौर पर 12 घंटे के लिए खुलता है. 26 अगस्त को 20 घंटे खुला रहेगा, जिससे भक्त भगवान के निर्बाध दर्शन कर सकें.

उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह को कंस की जेल के रूप में बदल दिया गया है. अजन्मे के जन्म के दौरान द्वापर युग में मौजूद स्थितियों कोदिखाने की कोशिश करेंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में परिसर जन्माष्टमी की पूर्व शाम को महोत्सव के दौरान 5251 दीए जलाए गए.

सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुआ उत्सव

संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हो गया है. सबसे पहले ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक और पुष्पांजलि के साथ-साथ मंगला आरती से उत्सव शुरू हो गया है. संत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में आधी रात को ठाकुर जी के बाल स्वरूप का महाभिषेक होगा. ये समारोह रात करीब 11 बजे से शुरू कर रात करीब 12.40 तक जारी रहेगा. ये उत्सव रात 2 बजे शयन आरती के साथ खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस दिन दो प्रमुख शोभा यात्रा और एक आध्यात्मिक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो शहर …के प्रमुख बाजारों को कवर करेगी.

पीएम ने दी जन्माष्टमी की बधाई

जन्माष्टमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आप सभी को जन्माष्टमी… की अनंत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण!

सीएम योगी ने जन्माष्टमी की बधाई

जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही मथुरा पहुंच चुके हैं. अब सोमवार को उन्होंने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही … कामना है.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *