Bihar: कांवड़िये के वेश में लड़की के घर पहुंचा युवक, शादी से मना किया तो रामपुरी चाकू से खेला खूनी खेल


मुंगेर में एक सिरफिरे ने लड़की और उसके परिवार पर चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी कांवड़ियों के वेश में लड़की के घर आया और शादी की जिद करने लगा. मना करने पर उसने परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी संतोष पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसा था : बिहार के मुंगेर में एक सिरफिरे ने लड़की और उसके परिवार पर रामपुरी चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह हमला एकतरफा प्यार में किया. लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था, जिसके चलते आरोपी ने चाकू निकाला और लड़की पर हमला किया. बेटी को बचाने आए मां और पिता भी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से हमलावर को काबू में कर उससे चाकू छीना और पुलिस को हवाले कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी संतोष कुमार ने चार सालों तक तारापुर एवं सुल्तानगंज में नेटवर्किंग ड्यू शॉप कंपनी में काम किया था.
प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिवार पर चाकू से किया हमला
आरोपी पटना जिले के मलाही का रहने वाला है. वो कांवड़ियों के वेश में घर आया और शादी की जिद करने लगा. मना करने पर उसने परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि संतोष पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसा था. मारपीट के दौरान आरोपी संतोष के सिर पर चोट लगी है उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.
डॉ अनूप ने बताया कि लड़की के शरीर पर सात जगह जख्म के निशान हैं. जबकि उसके पिता पर भी धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं. आरोपी संतोष का भी सिर फटा है उसे टांके लगाए गए है. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है, सभी घायल खतरे से बाहर हैं.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की
इस मामले पर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़िता की तरफ से लिखित आवेदन प्राप्त हो चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक चाकू बरामद हुआ है. अबतक के अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. आरोपी लड़की को ले जाने की जिद कर रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
