स्वतंत्रता दिवस पर पटना की कई सड़कों पर नहीं चलेंगे वाहन, यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव


Patna गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कल यानी 15 अगस्त की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस बीच, आम लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।सामान्य वाहन फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहे तथा इससे पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आता है तो उसे वापस भट्टाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का मार्ग सिर्फ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और इनके परिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारकों के लिए आरक्षित रहेगा।सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या होते हुए एक्जीबिशन रोड तक जा सकते हैं।
Anand Mohan Jha
Planet News