हर-घर तिरंगा” अभियान के तहत निकाली गई पैदल तिरंगा रैली एवं दो पहिया वाहन रैली”
भोपाल।”हर-घर तिरंगा” अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिनाँक आज दोपहर 01:00 बजे कमिश्नर कार्यालय परिसर में तिरंगा वाहन रैली एवं पैदल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य, शक्ति समिति, छात्र/छात्राएं एवं समेत लगभग 2000 लोग सम्मिलित हुए।
“वाहन तिरंगा रैली” कमिश्नर कार्यालय से प्रारंभ होकर राज भवन तिराहा होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क,VIP रोड होते हुए लालघाटी चौराहे से वापस VIP रोड, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, राज भवन तिराहा होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय परिसर पर समाप्त हुई।
इसी तरह “पैदल तिरंगा रैली” कमिश्नर कार्यालय से प्रारंभ होकर रोशनपुरा चौराहा, रंग महल चौराहे से वापस होते हुए रोशनपुरा चौराहा, राज भवन तिराहे से होते हुए वापस कमिश्नर कार्यालय पर समाप्त हुई।