बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अल्पसंख्यक विभाग करने जा रहा यह बड़ा काम
वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार संसद में जब बिल लेकर आई तो उसके बाद देशभर की राजनीति गर्मा गई. वक्फ बिल को लेकर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस आमने-सामने आ गए जिसके बाद इस बिल को JPC में भेज दिया गया.लेकिन, इस मुद्दे ने बिहार की सियासत में भी सरगर्मी तेज कर दी है जब से जदयू ने इस बिल पर सदन में मोदी सरकार का समर्थन कर दिया. जिस मुद्दे को उठा कर समर्थन किया उसके बाद बिहार में भी वक्फ को लेकर बिहार सरकार हरकत में आ गई है और बड़ा फैसला किया है.बिहार में वक्फ बोर्ड के पास लगभग छह से सात हजार एकड़ जमीन है जिसकी कीमत अरबों में है. इसके बारे में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान बताया कि विभाग ने तय किया है कि बिहार में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन है उसका पूरा सर्वे कराया जाएगा और फिर उस जमीन की जांच कराई जाएगी.विभाग को लगेगा कि जांच में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा जमीन माफिया या दलालों ने कर रखा है या फिर अवैध तरीके से बेची गई है तो उसकी पूरी जांच होगी
Anand Mohan Jha
Planet News