दिल्ली- 12 अगस्त को आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार यूथ राइजिंग ए जर्नी टू एंपावरमेंट के उपर


12 अगस्त को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की जाएगी। सेमिनार का विषय यूथ राइजिंग ए जर्नी टू एंपावरमेंट रहेगा। सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. सविता मिश्रा ने बताया कि इस सेमिनार में सऊदी अरब से डॉ. विपिन शर्मा, और भारत से डॉ. नीता मित्रा और डॉ. मुक़्ता गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। सेमिनार में यूथ राइजिंग ए जर्नी टू एंपावरमेंट के संपादक डॉ. सविता मिश्रा, डॉ. नम्रता जैन, और डॉ. पार्थ घोष भी वक्ता के रूप में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, डॉ. ममता रानी, डॉ. प्रिया, डॉ. हेमंत कुमार सिंघल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. आरती भाट, डॉ. आशा बाला, डॉ. मृदुला व्यास, डॉ. ऋषिका वर्मा, श्रीकांत सिंह, सिमरजीत कौर, फकिया खानम और अन्य विशेषज्ञ अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। सीकेएनकेएच फाउंडेशन के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष डॉ राघब चंद्र नाथ ने इस सेमिनार के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि यह सेमिनार युवाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज