दिल्ली – सीकेएनकेएच सुशिक्षा के तहत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग का प्रोजेक्ट सीकेएनकेएच सुशिक्षा के तहत बच्चों को मिल रही है निःशुल्क कोचिंग की सुविधा। चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रितेश तिवारी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि सीकेएनकेएच सुशिक्षा न केवल एक प्रोजेक्ट है बल्कि यह एक सोच है पिछड़े हुए स्तर के बच्चों के विकास का, एक लक्ष्य है आर्थिक तौर पर पीड़ित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का, एक मार्ग है उचित शिक्षा का तथा एक मार्ग है सुशिक्षा का। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के सदस्यों द्वारा आर्थिक तौर पर पीड़ित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, ताकि उनके ज्ञान का विकास हो सके, पढ़ने की उम्र में कोई बच्चा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हाथ में कलम की जगह कुल्हाड़ी न उठानी पड़े। इस सोच को लेकर, दृढ़ मनोबल के साथ चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए। उन्होंने कहा सीकेएनकेएच सुशिक्षा के तहत बच्चों को शिक्षा दान दे रहे सदस्यों अस्मिता चौरसिया, अजय कुमार, भागीरथ पटेल, आदि का धन्यवाद किया, और कहा कि प्रोजेक्ट की शुरुआत तो फाउंडेशन ने की, लेकिन जमीनी स्तर पर यह सदस्यों इस प्रोजेक्ट को गति देने का काम कर रहे हैं। चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग का यह प्रोजेक्ट बच्चों को नई राह के साथ नई पहचान देने का कार्य कर रहा है।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज