35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का तीसरा दिन
जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। रविवार को पुरूष वर्ग के 70 किग्रा, 79 किग्रा तथा 86 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) में मैचों का आयोजन किया गया।
रविवार 04 अगस्त 2024 को रेलवे स्टेडियम में खेले गए मैचों के दौरान वरिष्ठ अधिकारीगण वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/जबलपुर मो. मुन्नवर खान, मंडल सुरक्षा आयुक्त/कोटा अलाकुंता नवीन कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त/कोटा चेतन जिचकार, सहायक सुरक्षा आयुक्त/जबलपुर संजीव राणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त/जबलपुर बी.पी.कुशवाहा, तथा निरीक्षक एस.पी.सिंह उपस्थित रहे।
70 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकाबले पहलवान धर्मेन्द्र (पश्चिम मध्य रेलवे), दीपक (उत्तर रेलवे), मोहित (उत्तर पश्चिम रेलवे), नवीन (उत्तर रेलवे), प्रीतम (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), बालकिशन यादव (उत्तर मध्य रेलवे), नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), राजीव गौंड (उत्तर पूर्व रेलवे) तथा विमलेश (उत्तर पूर्व रेलवे) के मध्य खेले गये। जिसमें सेमीफाइनल के प्रथम मैच में नवीन (उत्तर रेलवे) ने मोहित (उत्तर पश्चिम रेलवे) को 10/00 से हराया एवं द्वितीय मैच में नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने राजीव गौंड (उत्तर पूर्व रेलवे) को वायफाॅल से हराया। फाइनल मैच नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) एवं नवीन (उत्तर रेलवे) के मध्य हुआ जिसमें नवीन (उत्तर रेलवे) ने नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को 10/00 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 70 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकाबले में नवीन (उत्तर रेलवे) ने प्रथम, नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय, प्रीतम (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) एवं राजीव गौंड (उत्तर पूर्व रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
79 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) के मैच पहलवान ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), आशीष (उत्तर रेलवे), राजेश यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), रामनाथ यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) , श्रीराम यादव (पश्चिम मध्य रेलवे), रविकुमार (उत्तर रेलवे), अरविन्द पारखे (मध्य रेलवे), दीपक (पश्चिम रेलवे) तथा जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के मध्य खेले गये। जिसमें जिसमें सेमीफानल के प्रथम मैच में जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने अरविंद पारखे (मध्य रेलवे) को 11/00 से हराया एवं द्वितीय मैच में ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने आशीष (उत्तर रेलवे) को वायफाॅल से हराया। फाइनल मैच जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) एवं ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के मध्य हुआ जिसमें जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को वायफाॅल से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 79 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकाबले में जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने प्रथम, ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय एवं रविकुमार (उत्तर रेलवे) तथा आशीष (उत्तर रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
86 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) का मुकाबला पहलवान सज्जन सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), प्रवीण (उत्तर रेलवे), प्रदीप सिंह (उत्तर पूर्व रेलवे), नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) , गौरव पवार (पश्चिम मध्य रेलवे), धर्मेन्द्र (उत्तर रेलवे), अजीत (पश्चिम मध्य रेलवे) तथा दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के मध्य खेले गये। जिसमें सेमीफानल के प्रथम मैच में नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) ने प्रदीप सिंह (उत्तर पूर्व रेलवे) को वाॅयफाल से हराया एवं द्वितीय मैच में दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने सज्जन सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को वाॅकओवर से हराया। फाइनल मैच नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) एवं दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के मध्य हुआ जिसमें नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) ने दिनेष (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को वाॅय फाॅल से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 86 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकाबले में नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) ने प्रथम, दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने द्वितीय एवं धर्मेन्द्र (उत्तर रेलवे) तथा सज्जन सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सोमवार दिनाँक 05.08.2024 को पुरूष वर्ग के 61 क्रिग्रा वर्ग भार के फाइनल मैच एवं महिला वर्ग के सभी भारवर्ग के मैचों के साथ ही इस प्रतियोगिता का समापन होगा। सोमवार को ही प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय एवं रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री अजय सादानी ओर वरिष्ठ अधिकारीगणों की गरिमामय उपस्थिती मे आयोजित किया जायेगा।