माचिस मांगने की बात को लेकर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
भोपाल।राजधानी भोपाल में कोलार थाना क्षेत्र में बीडी पीने के लिए माचिस मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में सिर पर ईंट मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोलार थाने के प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने जानकारी दी कि 31 जुलाई की रात जे के हॉस्पिटल के डॉक्टर ने सूचना दी थी कि संतोष टेटेरियां पिता गोविंद टेटेरिया (48) निवासी कान्हा कुंज फेस टू के सिर में गंभीर चौंटे आई है ।जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
जिसमे पुलिस ने पाया कि मृतक संतोष टेटेरिय की 31 जुलाई की रात माचिस मांगने के मामूली विवाद में आरोपी दशरथ गजभिए ने संतोष टेटेरिया के सिर ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया और मौका पाते ही फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस टीम बनाईं और मुखबिर को आरोपी की जानकारी दी। वहीं पुलिस को एक दिन मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दशरथ गजभिए अन्नानगर इलाके में छुपा है।
पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गई जगह पर पहुंची और आरोपी दशरथ गजभिए को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।