बिहार की ट्रेनों में बढ़ी चोरी, पटना जंक्शन पर झपटमार का आतंक,
बिहार की ट्रेनों में बढ़ी चोरी, पटना जंक्शन पर झपटमार का आतंक, इन घटनाओं को जानकर आप भी रहें सचेत..
बिहार में ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्मों पर चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं. इन दिनों रेल यात्री इन चोरों के शिकार बन रहे हैं. आए दिन ऐसी घटना सामने आती है जिसमें एसी बोगी तक के अंदर से यात्रियों के सामानों की चोरी हो रही है. किसी यात्री का गहना चोरी किया गया तो किसी का ट्रॉली बैग लेकर चोर फरार हो गए. पटना जंक्शन पर झपटमारी का ताजा मामला भी सामने आया है. एक महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर बदमाश भाग गए.वाराणसी के महुआडीह की रहने वाली प्रभा देवी का बैग फरक्का एक्सप्रेस में बदमाशों ने पटना जंक्शन के आसपास चोरी कर लिया. उस बैग में उनके लाखों की कीमत की सोने की चेन, कानबाली, पायल और तीन हजार नकद रुपये थे. वह जब बक्सर पहुंचीं, तो वहां की जीआरपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बक्सर जीआरपी ने उनके आवेदन को पटना जंक्शन जीआरपी को भेज दिया. पटना रेल पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
Anand Mohan Jha
Planet News