CUJ Ranchi में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखण्ड में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (RIMS) के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में संपन्न हुआ और इसमें छात्रों, शिक्षकों, और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री के. के. राव द्वारा किया गया, जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित सभी लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया। RIMS के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की थी।
कार्यक्रम के दौरान अभी तक 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो भविष्य में जरूरतमंद रोगियों के लिए काम आएगा। NSS के स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और रक्तदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर ने न केवल कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि समाज के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी दिया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ में आईटीबीपी से आये जवानों ने भी रक्तदान किया और इसे एक यादगार अनुभव बना दिया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय कॉर्डिनेटर श्री रवि रंजन कुमार, मेडिकल ऑफ़िसर यादवेन्द्र कुमार यादव सहित सभी लोग उपस्थित थे।
Anand Mohan Jha
Planet News