पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्या के निराकरण हेतु किया गया संवाद
भोपाल।राजधानी भोपाल में नगरीय पुलिस में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्या के निराकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मानस भवन श्यामला हिल्स में पुलिस उपायुक्त रियाज इक़बाल द्वारा पुलिसकर्मियों हेतु संवाद/दरबार कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जोन-3 में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की समस्या सुनी गई, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल, पदोन्नति, आवास आवंटन, वेतन इत्यादि समस्याएं बताई गईl जिस पर पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल द्वारा समस्याओं की सुनवाई करते हुए समस्या का त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए l इस दौरान जोन-03 उपायुक्त कार्यालय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कार्यालय जोन-03 तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कार्यालय की समस्या शाखाओं के प्रभारी एवं जोन-03 का स्टाफ मौजूद रहा l