सूरत में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा, होटल में छापेमारी के दौरान लाखों की मेफेड्रोन ड्रग बरामद, 3 गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरत पुलिस ने सोमवार को शहर के सलाबतपुरा इलाके में मौजूद एक होटल पर छापा मारा और वहां से तीन लोगों को पकड़ लिया. जिनके पास लाखों रुपये की ड्रग थी.Drugs Racket Disclosure in Surat: गुजरात में सूरत में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लाखों रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. सबसे अहम बात ये है कि इस रैकेट का खुलासा होने के बाद से ही गुजरात में सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दल के बीच घमासान शुरू हो गया है. विपक्ष का इल्जाम है कि पकड़े गए आरोपियों का कनेक्शन सत्ताधारी दल से है.सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरत पुलिस ने सोमवार को शहर के सलाबतपुरा इलाके में मौजूद एक होटल पर छापा मारा और वहां से तीन लोगों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उन तीनों के कब्जे से 35.49 लाख रुपये की कीमत की 910 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद की गई.

DCP अनुपम सिंह गहलोत ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के उदयपुर निवासी चेतन शाहू और सूरत के रहने वाले विकास अहीर और अनीश खान पठान के रूप में हुई है. गहलोत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चेतन शाहू नाम का ड्रग सप्लायर राजस्थान से अहीर और पठान को ड्रग्स देने के लिए सूरत आया था. अहीर और पठान शहर में पान और आइसक्रीम पार्लर नेटवर्क के ज़रिए नशे के आदी लोगों को मादक पदार्थ बेचते हैं.

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई