झांसी- महिला उद्यामिता डेवलपमेंट सेल का शुभारम्भ किया गया।
दिनांक 19 जुलाई 2024 को झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित एवं संचालित कराये जा रहे राइज इंक्यूबेशन सेंटर में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाये जाने के उद्देश्य से महिला उद्यामिता डेवलपमेंट सेल का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सांसद, झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा रहें। महिला उद्यामिता डेवलपमेंट सेल के शुभारम्भ के अवसर पर झांसी नगर की महिला उद्यमियों का सम्मान किया गया तथा स्मार्ट सिटी स्मार्ट सिटीजन की थीम पर तैयार की गयी झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मोबाइल ऐप्लीकेशन का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें झांसी नगर से सम्बन्धित समस्त जानकारियां एवं सेवायें एक क्लिक पर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में मा0 महापौर झांसी नगर निगम श्री बिहारी लाल आर्य, मा0 विधायक, झांसी सदर श्री रवि शर्मा, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंघल, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम, मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री बिमल कुमार दुबे नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सत्य प्रकाश उपस्थित रहे। इस अवसर पर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम भी उपस्थित रही।
रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज