भोपाल की सेंट्रल जेल में महिला कैदी के जुड़वा नवजात शिशुओं जन्म के पांच मिनट बाद मौत
भोपाल की सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में बंद महिला कैदी के जुड़वा नवजात शिशुओं की जन्म के पांच मिनट बाद ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली निवासी तमेश्वरी सांवरे हत्या के आरोप में सजा काट रही थी।उसे वर्ष 2016 को भोपाल की सेंट्रल जेल लाया गया था।रविवार रात अचानक उसे प्रसव पीढ़ा होने लगी जिसे देख महिला कैदी को जेल प्रबंधन द्वारा सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह अस्पताल में उसने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया लेकिन पांच मिनट बाद ही उसके जुड़वा नवजात शिशुओं की मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।और दोनो नवजात शिशुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार महिला अभी अस्तापाल में ही है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।