डिप्रेशन के चलते 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाई
भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति ने परिवार के बिखर जाने के डिप्रेशन चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक शबरी नगर में रहने वाले 45 वर्षीय सुनील मोरे ने गुरुवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।सुनील मोरे पेशे से पेंटर था।
गत फरबरी महीने में उसके 19 वर्षीय बेटे रौनक मोरे ने प्रेम प्रसंग के चलते गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी ।जिसके चलते वह इस वक्त जेल में सजा काट रहा है।
परिवार के इस कदर बिखर जाने के बाद सुनील मोरे डिप्रेशन में रहने लगा था । बताया जा रहा है कि सुनील मोरे की एक बेटी भी जिसकी शादी हो चुकी है और वह अक्सर अपने पिता हाल पूछने के लिए फोन कर रहती थी।घटना वाले दिन जब उसकी बेटी ने अपने पिता को फोन किया तो पिता द्वारा उसे कोई जवाब नही मिला।इसके बाद वह अपने घर पहुंची तो देखा की उसके पिता सुनील मोरे फांसी के फंदे पर झूल रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को फंदे से उतारा।
हालाकि पुलिस को घटनास्थल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है आसपास के लोगो से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि परिवार के बिखर जाने के बाद डिप्रेशन के चलते सुनील ने आत्म हत्या जैसा सख्त कदम उठाया होगा।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।