क्रिप्टो करेंसी से ठगी करना वाला आरोपी रीवा से गिरफ्तार
भोपाल।राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी से ठगी करने आरोपी संदीप चतुर्वेदी को रीवा से गिरफ्तार किया है।इस मामले में बताया गया है आरोपी की पत्नी परी चतुर्वेदी भी शामिल है जो की अभी फरार चल रही है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2021 में कोलार निवासी अजय शर्मा ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भुवनेश्वर निवासी संदीप चतुर्वेदी ने उनसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम करीब पचास हजार रुपए की धोखा धडी की है।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनो पहले कोलार थाने के सर्वधर्म कॉलोनी में किराए से रहते थे ।और क्रिप्टी करेंसी के नाम पर मोबाइल से आईडी बनाकर लोगो के साथ धोखा धडी करते थे।
पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि इस मामले के तार ओढ़िशा,शिवपुरी रीवा, दिल्ली समेत कई और शहर से जुड़ रहे है।और इस मामले में लगभग पांच करोड़ रुपए क्रिप्टो करेंसी द्वारा जुड़ा बताया जा रहा है।
फिलहाल आरोपी संदीप चतुर्वेदी से लगातार पूछताछ जारी है।