औरैया- नहर के निर्माण के लिए दुकानों एवं मकानों पर चला बुलडोजर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

औरैया जनपद के दिबियापुर नहर पुल निर्माण में रोड़ा बने 45 दुकान/मकानों पर आज गरजा बुलडोजर। पूर्व चिन्हित कर नोटिस चस्पा किये गये 45 दुकान/मकानों पर चला बुलडोजर। नहर पुल के पूर्व की ओर चिन्हित किये गये 45 दुकान/मकानों को आज मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ा जा रहा अवैध निर्माण। अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड औरैया ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल लगाये जाने की मांग की थी। जिला प्रशासन सिंचाई विभाग की जगह को अतिक्रमण कर्ताओं से करा रही मुक्त। जगह खाली होने से नहर पुल निर्माण हो जायेगा चालू, शासन ने पुल निर्माण के लिये 322 लाख धनराशि की स्वीकृति। तकरीबन एक बर्ष पूर्व से औरैया जनपद के दिबियापुर में बिलराया-पनबाड़ी मार्ग के किलोमीटर 191 में लोवर मेगा कैनाल पर बने 170 बर्ष पुराने क्षतिग्रस्त पुल को लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों के आवागमन रोके जाने के लिये हाइटगेज लगा दिया है। अतिक्रमण कर्ताओं के मकानो को किया जा रहा धराशाई, यातायात में व्यवधान न हो पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने रोड किया।

 

 

 

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914