
10 जून 2024 को, चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन ने ऑफिशियली अपना 3रा वर्ष पूरा किया। फाउंडेशन के संचालक मंडल कोषाध्यक्ष प्रित्तेश तिवारी ने बताया की,10 जून 2021 को इस फाउंडेशन ऑफिशियली गठन हुआ था, फाउंडेशन लगातार समाज सेवा में अपना योगदान देती आ रही है। सूत्रों से पता चला कि, फाउंडेशन विभिन्न विभागों में विभक्त है जैसे की, शिक्षा विभाग, कल्चरल विभाग, खेल विभाग, प्रकृति विभाग, टूरिज्म विभाग, आदि। फाउंडेशन की अपनी ऑथर कमिटी भी है और ये फाउंडेशन बुक्स पब्लिकेशन का काम भी करती है। फाउंडेशन हर संडे एक पेड़ लगाने का भी काम करतीं है जिसमे देश भर के यूबा अपने अपने इलाको में पेड़ पौधे लगाते है और नियमित उनका ध्यान रखते है। गर्मियों के मौसम में पक्षियों के दाना पानी का भी ध्यान रखती आई है फाउंडेशन। महिला ससक्तिकरन से लेकर बच्चो को मुफ्त में शिक्षा देने जैसा कार्य करती आ रही है फाउंडेशन। इस वर्स फाउंडेशन के ऑफिशियल डे के उपलक्ष पर, 4 थे वर्ष की शुरुआत करते हुए, फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ के साथ सदस्यो ने रक्तदान किया, फाउंडेशन के कल्चरल विभाग के सदस्यो ने रंगोली बनाई, तो फाउंडेशन के प्रकृति विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के कल्चरल विभाग ने एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया, फाउंडेशन की सदस्या सुसमा बंजारे ने कृष्ण भजन के साथ कार्यकर्म की शुरुआत की इस प्रोग्राम में देश भर से, गायक, गायिकायो ने अपना प्रदर्शन किया। प्रोग्राम में उपस्तित थे, फाउंडेशन के ऑथर समिति की चेयरपर्सन डा. सबिता मिश्रा, फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी, खेल विभाग के निर्देशक बबलू कुमार, एसटीएमएम जोन के कॉर्डिनेटर गौरव सहा, शिक्षा विभाग के मैनेजर हरिओम मिश्रा, सदस्य अजय कुमार सहित अन्य लोग। इस प्रोग्राम की संचालन फाउंडेशन की सदस्या निशा मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष, राघव चंद्र नाथ ने सभी को शुभकामनाएं दिया एवं प्रोग्राम की समापन की घोषणा की गई।
Author: planetnewsindia
8006478914