इटावा मे लूट की घटना को अंजाम देने वाले 1 शातिर गैंगस्टर व उसके साथी पुलिस ने किया गिरफ्तार.
इटावा : अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 32 बोर किए गए बरामद। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तो के ऊपर पूर्व में भी 11 मुकदमे है पंजीकृत। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा वर्ष 2024 में घटित दो चेन स्नेचिंग की घटनाओ की जिम्मेदारी ली गई है, इन दोनों अभियुक्तों ने पहली घटना जनवरी 2024 में व दूसरी घटना अप्रैल 2024 को की थी। इटावा पुलिस द्वारा 7/8 जून की रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया । मुठभेड़ के दौरान आरोपी डेविड के दाहिने पैर में लगी है गोली। अभियुक्त की निशांदेही पर जब पुलिस मोटरसाइकिल व पिस्टल बरामद करने पहुंची तो अभियुक्त झाड़ियां में से पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर करने लगे फायरिंग इटावा पुलिस द्वारा दतावली नहर पुल से लोकासाई की तरफ जाने वाले रास्ते से एक पिस्टल 32 बोर एक जिंदा व दो खोखा कारतूस किए गए बरामद।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त डेविड सोनी के विरुद्ध पूर्व में भी लूट, चोरी व हत्या एवं बलात्कार से सम्बंधित 11 अभियोग पंजीकृत है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दूसरे अभियुक्त विशाल जाटव के विरुद्ध भी पूर्व में दो मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस द्वारा दोनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाही की गई है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस टीम को 20000 रूपये का नकद पुरस्कार देने की बात कही गई है।
बाइट: संजय कुमार वर्मा , एस एसपी इटावा