“कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी की फिराक में 03 अभियुक्तो को धर दबोचा” “गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से बरामद किये तीन अदद चाकू”

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 05.06.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा संदिग्धो की धरपकड हेतु टीम बनाकर अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस टीम द्वारा रात्रि में सुमननगर गली नं0-03 के पास स्थित सूखी नदी से चोरी की फिराक में 03 अभि0गण 1- सौरभ कुमार S/O महिपाल सिंह R/O ग्राम सलेमपुर महदूद PS रानीपुर हरिद्वार, 2- दीपक S/O मन्नू R/O उपरोक्त , 3- हुसैन S/O जमील R/O ग्राम गढ PS रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर तीनो अभियुक्तो के कब्जे से 1-1 अदद कुल 03 अवैध चाकुओ की बरामदगी की गयी, थाने पर गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध मु0अ0सं0 222/24 व धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभि0गण को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामदगी- 03 अदद नाजायज चाकू