गोंडा: कैसरगंज में 2 बाइक सवारों की मौत, फार्च्यूनर गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट
गोंडा जिले में पुलिस स्कॉर्ट लिखी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक और युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस स्कॉर्ट लिखी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक और युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की शव को उठाने से मना कर दिया. सूचना पाकर भारी फोर्स घटनास्थल पहुंच गई. फिलहाल, अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. मृतक के परिजनों की शिकायत पर फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फॉर्च्यूनर कार नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर्ड है.
बताया जा रहा है कि पूरा मामला करनैलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग का है, जहां पुलिस स्कॉर्ट लिखी एक फॉर्च्यूनर अनियंत्रित हो गई और सड़क से गुजर रहे. बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, फॉर्च्यूनर सड़क से उतर गई. जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं फॉर्च्यूनर का अगला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
मृतक युवकों के नाम रेहान व शहजादे हैं. इस हादसे ने गोंडा में हलचल तेज कर दी है. दो की मौत से अक्रोशित भीड़ ने स्थानीय सीएचसी का घेराव किया. लोग आरोपियके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मौके पर भारी फोर्स तैनात है.
मृतक की मां चंदा बेगम की शिकायत के मुताबिक, सुबह 9 बजे उसका बेटा रेहान (17) और भतीजा शहजादे (24) बाइक से दवा लेने निकले थे. तभी उल्टी दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों लड़के जमीन पर गिर गए और घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई. हदसेपूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई.