प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक कर रहे हैं ‘बाहुबली’ के कट्टप्पा? एक्टर सत्यराज ने खोला राज
कट्टप्पा के रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे. कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं. अब सत्यराज ने इसकी सच्चाई बताई है.
‘बाहुबली’ रिलीज होने के बाद हर आदमी की जुबान पर साउथ एक्टर सत्यराज का नाम था. फिल्म देखकर निकलने वाले हर शख्स की जुबान पर एक ही सवाल था ‘कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ अपने इस आइकॉनिक रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे.कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं.
अब सत्यराज ने एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों को लेकर बात की है. एक तमिल वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी का किरदार निभाने की खबरों को लेकर जवाब दिया.
सत्यराज करेंगे प्रधानमंत्री का रोल?
मिन्नम्बलम के साथ एक इंटरव्यू में सत्यराज ने कहा कि वो खुद इस तरह की खबरों से हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘ये खबर कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में एक्टिंग कर रहा हूं, मेरे लिए भी न्यूज ही है.पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए मुझे किसी ने अप्रोच नहीं किया है. लोग सोशल मीडिया पर रैंडम खबरें फैलाते रहते हैं.’