भारत में सबसे पहले बीस से तीस किलोमीटर दूरी तक मार करने वाला लेजर हुआ तैयार.
विश्व में सबसे पहले बीस से तीस किलोमीटर दूरी तक मार करने बाला लेजर हथियार डी आर डी ओ ने बहुत कम खर्चे पर तैयार कर चीन और अमेरिका को पछाड़ दिया है।
इस लेजर को नाम दिया जा रहा है दुर्गा 2
भारत के लेजर हथियार की टेस्टिंग बहुत जल्दी हो सकती है डीआरडीओ यह काम किसी भी दिन कर सकता है कहां जा रहा है कि यह हथियार दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल या फिर फाइटर जेट को भी गिरा सकती है ।
बताया जा रहा है कि इस मिसाइल का इस्तेमाल चीन और पाकिस्तान की सीमा पर किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि हमले के दौरान ना इसमें कोई आवाज होगी ना कोई ढूंढ धड़का .