UP: गर्भवती महिला ने मतदान के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट बोली- वोट करना जरूरी है
1 min readकानपुर में एक गर्भवती महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डिलीवरी की तारीख आगे बढ़वा दी है. उन्होंने कहा कि पहले मतदान जरूरी है. यहां से जाकरमैं अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगी.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण के लिए सुबह से मतदान किया जा रहा है, अपने मत का प्रयोग करने के लिए जनता में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. कई बूथों पर समय से पहले लाइन में लगे मतदाताओं को देखा गया है. कई बुजुर्ग व्हीलचेयर पर वोट डालने आए तो कई विकलांग बैसाखी का सहारा लेकर वोट डालने आए. इस बीच कानपुर से एक गर्भवती महिला ने मतदान करने के लिए अपनी डिलीवरी डेट को बढ़वा दिया है. कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में शालिनी नाम की एक गर्भवती महिला वोट देने के लिए पहुंची पता चला कि केवल मतदान करने के लिए उसने अपनी डिलीवरी तारीख बढ़वा दी है. महिला ने बताया उसकी डिलीवरी डेट 11 मई को थी, लेकिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए उसने अपनी डिलीवरी तारीख बढ़वा दी है. महिला ने बताया उसकी डिलीवरी डेट 11 मई को थी, लेकिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए उसने डॉक्टर से संपर्क कर दो दिनों के लिए डिलीवरी की डेट बढ़वा दी है