जंक्शन पुलिस ने सबमर्सिबल चोरी करने वाले दो चोरों को भेजा जेल
हाथरस जंक्शन के गांव मोहब्बतपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र रघुवीर सिंह की सबमर्सिबल घर के घेर में रखी हुई थी गांव के ही दो चोरों द्वारा मौका देखकर घर के घेर में से सबमर्सिबल चोरी कर ले गए अशोक कुमार व भाई द्वारा सबमर्सिबल तलाश रहे थे तभी गढी धारु के तिराहे पर प्रशांत पुत्र प्रमोद कुमार वह मुकेश पुत्र प्रताप सिंह निवासी मोहब्बतपुर को शिकायतकर्ता अशोक कुमार व भाई ने पकड़ लिया और पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस ने धारा 380, 411 में दोनों को जेल भेज दिया