सट्टे के बड़े व्यापारी कानून के सिकंजे आज भी दूर

गली से लेके चौराहे तक सट्टे के व्यापार बुलंदी पर इन दिनों बुढ़ार धनपुरी अमलाई थाने के अन्तर्गत सट्टे के व्यापारियों के हौसले इतने बुलंद है की उन्हें किसी भी प्रकार का शासन प्रशासन का भय नही है कोई होटल की आड़ में तो कोइ पान ठेले की आड़ में तो कोई नेता जी बन के अपने कारो बार को अंजाम दे रहे है बुढार थाना छेत्र अंतर्गत बस स्टैंड से लेकर स्टेशन से गली चौराहे होते हुए जैतपुर चौराहे तक तो धनपुरी थाने अंतर्गत आजाद चौक से लेकर कच्छी मोहल्ले व माइकल चौराहे तक वही अमलाई थाने छेत्र में स्टेटबैंक से सुभाष स्टेडियम लेकर चिपहाउस व रेल्वे फाटक तक सट्टा व्यापारियों के हौसले इतने बुलंद है की इन्हे न कानून का डर न ही किसी का भय है
अक्सर होती है
सेल्फी वाली कारवाही
आए दिन अखबार व चैनलो के माध्यम से यह पता चलता है की सट्टा पर्ची काटते एक युवक पकड़ाया छोटी छोटी मछलियों को पकड़ कर सेल्फी कारवाही में वह वह सुर्खिया बटोरते नजर आती है पुलिस प्रशासन और आज भी सट्टे के मगरमच्छ जैसे व्यापारियों से कानून के हाथ दूर है कार्यवाही न होने के कारण उनका व्यापार धड़ल्ले से फल फूल रहा है छोटी मछलियों को अंगे कर जाल में फसा कर मगरमच्छ अपना दिन दुगनी रात चौग्नी कर करोड़ों का घर जमीन गाड़ी बना कर सेठ और नेता जी के नाम से प्रसिद्ध है