पांच माह से नहीं लगा जसराना के शिवा का कोई सुराग
गांव जसराना का पंद्रह वर्षीय शिवा इक्कीस अगस्त 2023 को घर से बिना बताए कहीं चला गया। इसकी सूचना परिजनों ने अपने रिश्तेदारियों तथा संबधियों में लताशने के बाद पुलिस को दी। मगर पुलिस को भी अभी तक शिवा का कोई सुराग नहीं मिला है।
बता दें कि गांव जसराना निवासी पूरन सिंह ने वर्ष 2023 के अगस्त माह में कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा था कि उसका पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया है। काफी तलाशन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है। उधर पुलिस ने भी शिवा की तलाश में मुखबिरों का जाल बिछा दिया है। और शिवा का रंग गेहुंआ बाल काले, लाल रंग की शर्ट और नील लोअर पैर में चप्पल पहने है।