दुराचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, फाॅरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक करीब तीस वर्षीय युवक ने बीस वर्षीय युवती के साथ दुराचार करने की कोतवाली में पीडिता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली में पीडिता के पिता ने अपने ही गांव के कमल पुत्र बनवारी लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी पुत्री को अरोपी बहला-फुसला कर पुलिस चैकी श्री हनुमान जी के जंगलों में ले गया और वहां उसकी पुत्री से दुराचार किया। किसी प्रकार शोर मचाने पर वहां लोग पहुंच गये, जिन्हें देखकर अरोपी भाग गया। पीडिता के पिता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है, वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।