लखनऊ में सम्मानित हुए डा. पुष्पेन्द्र और रणजीत सिंह
शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जनपद से डा. पुष्पेंद्र सिंह और रणजीत सिंह को सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार यादव संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं अजय सिंह प्राचार्य आईटीआई कॉलेज अमेठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। संविलियन विद्यालय समामई के शिक्षक डा. पुष्पेंद्र सिंह एवं पीएम श्री संविलियन विद्यालय बिजलीघर सासनी के शिक्षक रणजीत सिंह ने अपने द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयासों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुतीकरण किया। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने पर्यावरण योद्धा एवं पर्यावरण प्रहरी के बारे में बताया तथा रणजीत सिंह ने मिनी गैस बैल्डिंग मशीन की जानकारी दी। शिक्षकों के राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट विश्वनाथ प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक रुद्रदत्त शर्मा, राजकुमारी उपाध्याय आदि ने बधाई दी।