युवती ने चखा विषाक्त हालत बिगड़ी

गांव बिजहारी में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड गई। आनन-फानन में परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव बिजहारी की रहने वाली युवती ने दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हातल बिगड़ गई, परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो वह युवती को उपचार के लिए आनन फानन में सासनी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवती को गंभीर हातल में हाथरस जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में पुलिस पहुंच गई। और युवती के बारे में जानकारी हासिल की। समाचार लिखे जाने तक विषाक्त सेवन के बारे में जानकारी नहीं हो सकी थी।