एकराय होकर पीटा कोतवाली में दी तहरीर
एक युवक ने अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें पीडित ने बे-वजह मारपीट करने का अरोप लगया है।
मंगलवार को कोतवाली में दी तहरीर में गांव लढौटा निवासी अर्जुन पुत्र श्यौर्ती लाल ने कहा है कि वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी नामजदों ने बे-वजह गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं है। पुलिस ने पीडित का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।।