Live Score Ind Vs Aus:151 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, जडेजा ने स्मिथ को पवेलियन भेजा


02:39 PM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
151 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ ने 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। जडेजा की गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे में लगने के बाद स्टंप पर जा लगी और उनकी पारी का अंत हुआ। स्मिथ ने ख्वाजा के साथ 79 रन की साझेदारी की। अब ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं।
02:33 PM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के पार
अहमदबाद टेस्ट में पहले दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 150 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। ख्वाजा का अर्धशतक हो चुका है। वहीं, स्टीव स्मिथ भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं।
02:02 PM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: दूसरे सत्र का खेल खत्म
पहले दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म हो चुका है। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/2 है। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर नजरें जमा चुके हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की है, लेकिन दूसरे सत्र में भारत को कोई विकेट नहीं दिया है। इन दोनों के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे हैं। स्टीव स्मिथ 38 और उस्मान ख्वाजा 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।
01:27 PM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक
उस्मान ख्वाजा ने 146 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक नौ चौके लगाए हैं। तीसरे विकेट के लिए वह स्टीव स्मिथ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की थी। यह टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा का 22वां अर्धशतक है। उनकी शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 130 रन के पार जा चुका है।
01:09 PM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है। कप्तान स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक ले जा रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
12:16 PM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: दूसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 80 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
11:32 AM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/2
पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/2 है। कप्तान स्टीव स्मिथ दो और उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया है। ट्रेविट हेड 32 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे। इसके बाद शमी ने तीन रन के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया। हालांकि, इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
11:14 AM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
72 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। मार्नस लाबुशेन 20 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शमी ने उन्हें बोल्ड किया। मार्नस अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन शमी की अंदर आती गेंद को खेलने में गलती कर गए और गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे में लगकर स्टंप पर जा लगी। अब उस्मान ख्वाजा के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
𝐓.𝐈.𝐌.𝐁.𝐄.𝐑 🔥@MdShami11 sends back Labuschagne to scalp the second wicket for #TeamIndia 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/LT3ao2kFBk
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
10:44 AM, 09-Mar-2023
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
61 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला विकेट गिरा है। ट्रेविस हेड 44 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। हेड शानदार लय में दिख रहे थे, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। अब उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है।
10:28 AM, 09-Mar-2023
IND vs AUS 4th Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार शुरुआत की है। पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना नुकसान 56 रन है।
09:42 AM, 09-Mar-2023
IND vs AUS 4th Test Live Score: पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की है। तीन ओवर का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।
09:26 AM, 09-Mar-2023
IND vs AUS 4th Test Live: राष्ट्रगान के समय खिलाड़ियों के साथ रहे प्रधानमंत्री
राष्ट्रगान के समय भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ थे। प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाते दिखे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज कंगारू खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान के समय खड़े रहे।
09:24 AM, 09-Mar-2023
IND vs AUS 4th Test Live: जय शाह ने पीएम मोदी को दिया खास तोहफा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास आर्टवर्क दिया। इसमें दोनों देशों के क्रिकेट के 75 वर्ष के रिश्ते को संजोया गया है।
Mr. Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI, presents framed artwork to Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, celebrating 75 years of friendship with Australia through cricket. @narendramodi | @PMOIndia | @JayShah | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/nmDJwq2Yer
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
09:19 AM, 09-Mar-2023
IND vs AUS 4th Test Live: बीसीसीआई अध्यक्ष ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को दिया खास तोहफा
पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को एक खास आर्टवर्क गिफ्ट किया, जिसमें दोनों देशों के क्रिकेट के रिश्ते के 75 वर्षों को दिखाया गया है।
Mr. Roger Binny, President, BCCI presents framed artwork representing 75 years of friendship through cricket to Honourable Prime Minister of Australia Mr. Anthony Albanese#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Qm1dokNRPY
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
09:14 AM, 09-Mar-2023
IND vs AUS 4th Test Live: रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को क्रिकेट का इतिहास बताया
टॉस के बाद रवि शास्त्री पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ स्टेडियम की गैलरी में पहुंचे। यहां भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई खास लम्हों को संजोया गया है। रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को इनके बारे में बताया। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ऐतिहासिक मुकाबलों के बारे में भी रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को बताया। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तस्वीरें भी यहां लगाई गई थीं।