बाला साहेब ठाकरे की 100वीं जयंती पर उद्धव-राज आए साथ, दी श्रद्धांजलि

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई। शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 100वीं जयंती के अवसर पर एक भावुक और ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ मंच पर नजर आए और उन्होंने बाला साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने बाला साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों और योगदान को याद किया।

बाल ठाकरे की 100वीं जयंती पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का मिलन, पार्टी  कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित - bal thackeray 100th birth anniversary uddhav  raj thackeray joint ...

इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि मराठी अस्मिता और हिंदुत्व की मजबूत आवाज थे। वहीं राज ठाकरे ने भी बाला साहेब के संघर्ष, स्पष्ट विचारधारा और जनआंदोलन को याद करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन आज भी सभी के लिए प्रेरणा है।

दोनों नेताओं का एक मंच पर आना राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवसैनिक और समर्थक मौजूद रहे। बाला साहेब ठाकरे की 100वीं जयंती पर आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा महाराष्ट्र की राजनीति में एक खास संदेश देकर गई।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई