एनआरआई महिला से लूट मामला: नशेड़ी नाती ने ही रची थी लूटने की साजिश, दोस्तों के साथ मिलकर की थी वारदात

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

लुटेरों ने 65 वर्षीय प्रवीण खन्ना के घर में घुसकर सोने की दो चूड़ियां, टॉप्स, अंगूठी और अलमारी से करीब 18 हजार रुपये नकद लूटे थे। जांच में सामने आया कि गुरदीप नशे का आदी है और बेरोजगार था।

NRI woman robbery case drug-addicted grandson planned robbery

जालंधर के लाजपत नगर में 14 जनवरी को दिनदहाड़े हुई एनआरआई महिला से लूट की वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पीड़िता का रिश्ते में नाती लगने वाला युवक ही मास्टरमाइंड निकला, जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही नानी को लूट लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में 27 वर्षीय गुरदीप सिंह (निजात्म नगर), 23 वर्षीय कृष्णा नेपाली (न्यू रसीला नगर) और 19 वर्षीय सोनू कुमार महतो (ग्रोवर कॉलोनी, मूल निवासी मुजफ्फरपुर) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।

एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल के अनुसार, लुटेरों ने 65 वर्षीय प्रवीण खन्ना के घर में घुसकर सोने की दो चूड़ियां, टॉप्स, अंगूठी और अलमारी से करीब 18 हजार रुपये नकद लूटे थे। जांच में सामने आया कि गुरदीप नशे का आदी है और बेरोजगार था। नानी के गहने देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने दोस्तों के साथ साजिश रची। वारदात के बाद तीनों ने लूट का सामान खर्च कर पार्टी की और नशे का सेवन किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आठ दिन की कड़ी जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद हो चुकी है, जबकि सोने के गहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई